रेलवे लाइन के किनारे मिला युवक का शव,परिजनों ने जताई हत्या के आशंका।

रेलवे लाइन के किनारे मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या के आशंका।
3 फरवरी को सायं 7:00 बजे से घर से था निकला।

रिपोर्टर अतुल सिंह
दर्पण टुडे न्यूज़
कैलहट (मिर्जापुर)। जयपुर जिले के चुनार तहसील अंतर्गत पुरुषोत्तमपुर प्रतापपुर के पास रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक का शव प्राप्त हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह कुछ लोगों ने रेलवे डाउन लाइन खम्मा नंबर 691/25 से नरायनपुर की तरफ थोड़ी दूरी पर एक युवक का शव देखा जिसकी सूचना डायल 112 तथा रेलवे को दी गई। शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने बताया मृत युवक का नाम आयुष गुप्ता उर्फ लक्की पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता उर्फ पप्पू उम्र लगभग 26 वर्ष है। मृतक के पिता ने बताया कि 3 फरवरी को आयुष का जन्मदिन था शाम को 7:00 बजे घर से निकला था जब रात में वापस नहीं लौटा तो 4 फरवरी को खोजबीन शुरू किया खोजबीन के दौरान पता चला कि 3 फरवरी की रात में आयुष गुप्ता के साथ रेलवे में वेल्डिंग का काम करने वाले कुछ अज्ञात लोगों से झगड़ा हुआ था। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार रेलवे के लोगों के साथ आयुष का झगड़ा होने पर बीच बचाव कर छुड़ाया गया आयुष को घर भेज दिया गया और रेलवे के तीन लोगों को भी हटाया गया। लेकिन आयुष रात में घर नहीं पहुंचा। परिवार वालों का कहना है कि हो ना हो रेलवे के कर्मचारियों ने ही आयुष को मारे हो जिसकी जांच होनी चाहिए। मौके पर चुनार थाना प्रभारी, नारायणपुर चौकी प्रभारी तथा क्षेत्राधिकारी चुनार मंजरी राव के साथ एडिशनल एसपी मिर्जापुर ओ पी सिंह भी पहुंचे साथ में फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा की। शव को अंत्य परीक्षण के लिए चीरघर मिर्जापुर भेज दिया गया। युवक दो भाई एक बहन में सबसे छोटा था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *