अटल जी की जयंती पर मगरहा महाविद्यालय में कवि कुंभ एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन

अटल जी की जयंती पर मगरहा महाविद्यालय में कवि कुंभ एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन

सीखड़।नरोत्तम सिंह पदम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मगरहा में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में “कवि कुंभ एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। इस शानदार कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. मृणालिनी सिंह जी ने किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अपनी काव्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया और काव्य पाठ प्रतियोगिता में भाग लिया।

कवि कुंभ में प्रख्यात कवि और लेखक डॉ. निरंजन कुमार यादव ने अटल जी की कविताओं का ऑनलाइन माध्यम से पाठ किया, जिससे सभी ने अटल जी के काव्य एवं विचारों को गहराई से समझा। मुख्य अतिथि प्रो. मृणालिनी सिंह ने सभी को अटल जी की कविताओं के महत्व को आत्मसात करने की अपील की और कहा कि उनके काव्य में समाज की एकता, अखंडता और समरसता के महत्वपूर्ण संदेश छिपे हैं।

कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो. दिनेश कुमार यादव ने अटल जी की कविताओं में सामाजिक समरसता के तत्वों को अनुकरणीय बताया। इस मौके पर डॉ. पल्लवी मिश्रा, डॉ. चारू चंद्र, और डॉ. सुशील कुमार ने अपनी कविताओं के माध्यम से महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया और संदेश दिया।

 

 

काव्य पाठ प्रतियोगिता में अंकित पांडेय (एम ए प्रथम वर्ष) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, श्रेयश कुमार सिंह (बीए प्रथम वर्ष) को द्वितीय स्थान और सृष्टि पांडे (बीए प्रथम वर्ष) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के कार्यक्रम प्रभारी डॉ. अरुण प्रताप सिंह ने किया।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। प्रो. राकेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया और इस अवसर पर डॉ. सबीहा नाज, डॉ. राघवेंद्र सिंह, डॉ. महेंद्र नाथ, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. शिवमंगल यादव, डॉ. मधु तिवारी, डॉ. रामनरेश यादव, डॉ. भैया लाल, डॉ. ओम किशोर सिंह, डॉ. सुचित्रा कृष्णमूर्ति, डॉ. चारू चंद्र, डॉ. अमर कृष्ण यादव, डॉ. पल्लवी मिश्रा, डॉ. बृजेश कुमार सिंह, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. सुमन त्रिपाठी और अन्य शिक्षकगण तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *