Site icon Darpan Today 24×7

कछवां में सड़क हादसा, लूना सवार बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, 18 घायल”

दर्पण टुडे न्यूज़ संवाददाता हरिश्चंद्र साहनी

कछवां मिर्ज़ापुर ।थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सबेसर के पास रविवार एक दुःखद दुर्घटना की सूचना पर पुलिस/प्रशासनिक उच्चाधिकारीगण व थाना कछवां पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचा गया । घटना इस प्रकार है कि लूना सवार एक व्यक्ति जो बिना इधर उधर देखे सड़क पार कर रहे थे कि इस दौरान जायलो कार चालक द्वारा लूना सवार को बचाने के चक्कर में अपने वाहन को किनारे की तरफ मोड़ दिया और अचानक सामने से आ रही पिकअप में आमने-सामने की टक्कर हो गयी । पुलिस/प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज हेतु हास्पिटल भिजवाया गया जहां लूना सवार गौरी शंकर पुत्र बैजनाथ जायसवाल निवासी बिदापुर थाना कछवां जनपद मीरजापुर उम्र करीब-70 वर्ष को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया तथा दोनों वाहन सवार 18 लोग चोटिल हो गये, जिनका उपचार 02 हास्पिटलों में चल रहा है । चिकित्सकों द्वारा घायलों की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है । थाना कछवां पुलिस द्वारा मृतक के शव को मोर्चरी भिजवा दिया गया है नियमानुसार पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जायेगी । परिजनों को सूचना दें दी गयी है । मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।

Spread the love
Exit mobile version