मिर्जापुर में रंजिश का कहर: दबंगों का हमला, महिलाओं समेत तीन घायल!

दर्पण टुडे न्यूज़ मोहित गुप्ता
मिर्जापुर। थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र के सबरी स्थित संकठा प्रसाद की गली में पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर में महिलाओं को गंभीर चोट आई।आगे बताते चले कि विशाल रत्ना जो अनुसूचित जाती के है उनके द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्रक देते हुए बताया कि बसंन्तु, विकास, लवकुश व अमन द्वारा पुरानी विवाद में रात लगभग 11 बजे प्रार्थी के घर पर चढ़कर लाठी डंडा तथा लोहे कि राड व पत्थर से मारकर मेरी बहन जान्हवी रत्ना के सर में गंभीर चोट आने से लहूलुहान हो गई तथा माता मिना देवी व भाई राहुल को भी काफ़ी चोट आई।विपक्षीयो द्वारा धमकी देते हुए कहा कि हम लोगों का जिले के उच्च अदिकारियों से अच्छी पकड़ है हमारा कुछ नहीं होगा तथा जान से मरने कि धमकी देते हुए चले गए।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर थाना कोतवाली कटरा को त्वरित कार्यवाही करने का आदेश दिया है।
थाना कोतवाली कटरा द्वारा मुकदमा पंजीकृत करके अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *