दर्पण टुडे न्यूज़
हलिया।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के गलरिया गांव निवासी अमरनाथ पटेल के 26 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार पटेल की उपचार के दौरान बुधवार सुबह वाराणसी स्थित एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। युवक की मौत की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। बीते सोमवार को सोनू कुमार बाइक से अपनी बहन गीता देवी को उनकी ससुराल लालगंज थाना क्षेत्र के निनवार गांव पहुंचाने जा रहे थे। रास्ते में पेट्रोल पंप पर तेल भराने के बाद जैसे ही लालगंज थाना क्षेत्र के महुअट गांव में पहुंचे तो सामने से आ रही कार से आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में सोनू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और पीछे बैठी बहन को भी चोटें आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल भाई बहन को उपचार हेतु मंडलीय अस्पताल भिजवाया। जहां सोनू की गंभीर चोट को देखते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी में एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की सुबह मौत हो गई। वहीं घायल गीता देवी की हालत सामान्य बताई जा रही है। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक दो भाइयों में छोटा और अविवाहित था। बेटे की मौत की खबर पाकर मां सीता देवी और परिजन रोने बिलखने लगे।
Leave a Reply